ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान ने हाफिज को टीम में किया शामिल, खराब प्रदर्शन के कारण आमिर हुए बाहर

हाफीज दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। 37 साल के हाफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान ने हाफिज को टीम में किया शामिल, खराब प्रदर्शन के कारण आमिर हुए बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान किया। चयनकर्ताओं ने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हाफीज को 17 सदस्यीय टीम में चुना है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हाफीज सात अक्टूबर से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट मैच से पहले दुबई पहुंचेंगे।

Advertisment

हाफीज दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। 37 साल के हाफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं। हाफीज एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं लेकिन उनके संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण उन पर एक से अधिक बार प्रतिबंध लग चुका है।

इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं बना पाए थे।

और पढ़ें: IND vs BAN: 3 ऐसे मौके जब आखिरी गेंद पर भारत ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत 

आमिर को एशिया कप-2018 में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें आमिर का नाम शामिल नहीं है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर टीम में रहे शान मसूद को इस सीरीज में नहीं चुना गया। चयनकर्ताओं ने अजहर अली, इमाम उल हक और फखर जमां के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज चुने हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने मोहम्मद रिजवान के रूप में अतिरिक्त विकेटकीपर भी टीम में शामिल किया है।

फिटनेस के कारण इंग्लैंड दौर से बाहर किए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की भी टीम में वापसी हुई है।

और पढ़ें: हॉकी इंडिया के अध्यक्ष चुने गए हॉकी बिहार के मुश्ताक अहमद 

टीम : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, अशद शफिक, हारिश सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मिर हमजा।

Source : News Nation Bureau

test cricket pakistan vs australia Pakistan national cricket team Shan Masood
      
Advertisment