PAKvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, पहली बार शाहीन अफरीदी शामिल

18 वर्षीय शाहीन ने न्यू जीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में अब तक 8 विकेट हासिल किए हैं.

18 वर्षीय शाहीन ने न्यू जीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में अब तक 8 विकेट हासिल किए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PAKvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, पहली बार शाहीन अफरीदी शामिल

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यू जीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है. शाहीन ने पाकिस्तान के लिए अब तक 5 वनडे और 7 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके पास टेस्ट में पदार्पण करने का मौका है. शाहीन के अलावा शाद अली को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि पिछले महीने टेस्ट में पदार्पण करने वाले फखर जमां और शादाब खान को टीम से बाहर रखा गया है.

Advertisment

18 वर्षीय शाहीन ने न्यू जीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में अब तक 8 विकेट हासिल किए हैं. पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर से अबु धाबी में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 24 नवंबर से और तीसरा 3 दिसंबर से खेला जाएगा.

और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की अपील, भारत को द्विपक्षीय सीरीज के लिए करे राजी 

टीम : मोहम्मद हफीज, इमाम उल हक, अजहर अली, असद शफीक, हेरिस सोहेल, बाबर आजम, शाद अली, सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), यासिर शाह, बिलाल आसिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी और मीर हमजा.

Source : IANS

Shaheen Afridi Mohammad Amir Wahab Riaz Inzamam Ul Haq pakistan vs new zealand 2018
      
Advertisment