logo-image

PAK vs BAN: बारिश की वजह से रद्द हुआ तीसरा टी20, पाकिस्तान ने 2-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने पहला मैच पांच विकेट से और दूसरा नौ विकेटों से जीता था. सीरीज 2-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम आइसीसी टी-20 रैंकिंग में मजबूती के साथ टॉप स्थान पर कायम है.

Updated on: 27 Jan 2020, 07:39 PM

लाहौर:

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सोमवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला तीसरा और अंतिम टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने के बाद पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरे मैच में बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो पाया और एक भी गेंद फेंके बिना मैच को रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुनीता चंद्रा का निधन, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया दुख

पाकिस्तान ने पहला मैच पांच विकेट से और दूसरा नौ विकेटों से जीता था. सीरीज 2-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम आइसीसी टी-20 रैंकिंग में मजबूती के साथ टॉप स्थान पर कायम है. दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद बांग्लादेश अब सात फरवरी से रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी.

ये भी पढ़ें- इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को ऋषभ पंत पर है पूरा भरोसा, बोले- टीम इंडिया में जल्द करेंगे वापसी

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम अप्रैल में एकमात्र वनडे मैच और दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगी.