VIDEO : पाकिस्तानी क्रिकेटर का शर्मनाक वीडियो वायरल, बिना पैंट पहने आया नजर

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स कोई ना कोई ऐसी हरकत कर ही देते हैं, जिसके चलते चारों ओर उनका मजाक उड़ने लगता है. अब अफगानिस्तान के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच के सेलिब्रेशन में इमाम उल हक बिना पैंट के ही बाहर आ गए...

author-image
Sonam Gupta
New Update
PAK vs AFG imam ul haq shameful video goes viral

PAK vs AFG imam ul haq shameful video goes viral( Photo Credit : Social Media)

Imam Ul Haq Video Viral : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में हराकर पहले ही 2-0 से जीत दर्ज कर ली है. दूसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक सेलिब्रेशन करते हुए इतने भावुक हो गए की बिना पैंट पहने तौलिए में ही बाहर आ गए. ऐसे में जब कैमरा उनपर पड़ा, तो वह टॉवेल में थे, लेकिन सेलिब्रेट करते-करते उनका तौलिया खुल गया और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गए. उनका ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है...

Advertisment

इमाम उल हक का शर्मनाक वीडियो वायरल

अफगानिस्तान के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. मगर, उस मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर उन्हें भी शर्म आ जाएगी. दरअसल, पाकिस्तान को दूसरा वनडे जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे, जहां नसीम शाह ने पहली गेंद पर चौका लगाया, फिर 4 रन बने और 5वीं गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इधर मैदान पर खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, तो वहीं पवेलियन में मौजूद इमाम उल हक तौलिए में ही बाहर आ गए.

इतना ही नहीं जैसे ही जीत का जश्न मनाने के लिए उन्होंने हवा में पंच किया, तभी तौलिया खुल गया. ये पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, इससे पहले भी एक बार इमाम उल हक का तौलिए में वीडियो काफी वायरल हो चुका है.

शतक से चूके थ इमाम उल हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. वह 91(105) के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी मुजीब उर रहमान की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे में जब पाकिस्तानी टीम ने वनडे मैच जीता और सीरीज पर कब्जा किया, तो वह अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए और जमकर सेलिब्रेट करते दिखे. 

Source : Sports Desk

Imam Ul Haq pakistan beat afghanistan इमाम उल हक तौलिए वाला वीडियो इमाम उल हक Viral Video Pakistan vs Afghanistan match इमाम उल हक वायरल वीडियो PAK Vs AFG naseem shah imam ul haq shameful video
      
Advertisment