Advertisment

Padma Awards 2019: गौतम गंभीर समेत 5 खिलाड़ियों को मिला पद्म अवॉर्ड, जानें कौन है लिस्ट में

इसके अलावा फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chetri), निशानेबाज बोम्बालया देवी लैशराम और बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह को पद्मश्री (PadmaShree) दिया गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Padma Awards 2019: गौतम गंभीर समेत 5 खिलाड़ियों को मिला पद्म अवॉर्ड, जानें कौन है लिस्ट में

गौतम गंभीर समेत 5 खिलाड़ियों को मिला पद्म अवॉर्ड, देखें लिस्ट

Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और खेल जगत की चार और हस्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. गौतम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, पद्मश्री (PadmaShree) पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chetri), निशानेबाज बोम्बालया देवी लैशराम और बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह को पद्मश्री (PadmaShree) दिया गया है. वहीं दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एवरेस्ट को फतेह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल को पद्मभूषण पुरस्कार दिया गया.

पद्म (Padma) पुरस्कार देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मानों में शामिल हैं. इसमें पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) सबसे बड़ा सम्मान है और इसके बाद पद्म भूषण और फिर पद्मश्री (PadmaShree) आते हैं.

और पढ़ें: New Zealand Terrorist Attack: जब खराब टाइमिंग ने बचाई बांग्लादेशी खिलाड़ियों की जान 

यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों- कला, सामाजिक कार्य, पब्लिक अफेयर्स, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार एवं उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल और सिविल सर्विस आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है.

इस साल विभिन्न क्षेत्रों में 112 लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है. इनमें से 56 को 11 मार्च को यह पुरस्कार दिया गया था बाकियों को यह शनिवार को सम्मानित किया गया.

और पढ़ें: FIFA Women World Cup 2020 की मेजबानी करेगा भारत, इस खास वजह से मिली बड़ी जिम्मेदारी

11 मार्च को खेल जगत से इन्हें मिला है पद्म अवॉर्ड (Padma Award)
- हरिका द्रोणावल्ली (Harika Dronwali)-शतरंज खिलाड़ी, शरथ कमल (Sharath Kamal)- टेबल टेनिस, बजरंग पूनिया (Bajrang Punia)- कुश्ती और अजय ठाकुर (Ajay Thakur)- कबड्डी.

Source : News Nation Bureau

Padma Shri Sunil Chhetri gautam gambhir padma bhushan padma award
Advertisment
Advertisment
Advertisment