Advertisment

टीम इंडिया के इस कोच ने खिलाड़ियों को दी थी मैच से पहले गलत काम करने की सलाह, खूब हुआ था बवाल

Cricket Kisse : भारत में क्रिकेट को सिर्फ खेल नहीं माना जाता बल्कि लोग इसे पूजते हैं. ऐसे में कई ऐसे भी किस्से होते हैं, जिनके बारे में फैंस को कम ही पता होता है. आइए ऐसा ही एक किस्सा आपको बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
paddy upton team india sex news

paddy upton team india sex( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Cricket Kisse : भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में टीम मैनेजमेंट में ज्यादातर इंडियन कोच हैं. लेकिन, एक वक्त था जब टीम इंडिया में ज्यादातर विदेशी कोचों की भरमार हुआ करती थी. लेकिन, अगर कुछ साल पहले की भारतीय टीम पर गौर करें, तो गैरी कर्स्टन के साथ कई विदेशी कोच भारतीय खेमे का हिस्सा थे. तब मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन ने भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले सेक्स करने की सलाह दी थी. इस बात का खुलासा खुद अपनी किताब में किया है...

खिलाड़ियों को दी थी सेक्स करने की सलाह

भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच रहे पैडी अप्टन से जुड़ा एक पुराना किस्सा काफी मशहूर है कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले सेक्स करने की सलाह दी थी. इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता, क्योंकि इसका खुलासा खुद पैडी अप्टन ने अपनी कितान 'द बेयरफुट कोच' में किया है. हालांकि, अप्टन ने ये भी बताया कि उनकी इस सलाह से उस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच गैरी कर्स्टन गुस्सा हो गए थे. जिसके बाद पैडी अप्टन को अपनी इस सलाह के लिए माफी मांगी थी. 

जानकारी देने के चक्कर में कहा था ऐसा

पैडी अप्टन ने अपनी बुक में खिलाड़ियों को दी गई सेक्स की सलाह पर अपना तर्क भी दिया है. उन्होंने लिखा कि  2009 में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी के दौरान वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नोट्स तैयार कर रहे थे. जिसमें उन्होंने सेक्स के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. कोच ने अपने नोट्स के बारे में लिखा था कि ‘क्या शारीरिक संबंध बनाने से आपका प्रदर्शन बेहतर होता है? हां, यह बढ़ता है.’

आईपीएल टीम के कोच भी रह चुके हैं अप्टन

भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर मेंटल कंडीशनिंग कोच रह चुके पैडी अप्टन आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कोच भी रह चुके हैं. RR ने आईपीएल 2019 में अप्टन को अपना हेड कोच नियुक्त किया था. हालांकि, उनकी कोचिंग में टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और टॉप-4 में भी नहीं पहुंच पाई थी. 

ये भी पढे़ं : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

Cricket Kisse cricket news in hindi sports news in hindi gary kirsten indian team sex Paddy Upton
Advertisment
Advertisment
Advertisment