हार पर बोले विराट कोहली, पिछले दो सालों में टीम इंडिया का सबसे बुरा प्रदर्शन

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
हार पर बोले विराट कोहली, पिछले दो सालों में टीम इंडिया का सबसे बुरा प्रदर्शन

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। कोहली ने कहा है, 'पिछले 2 सालों में टीम इंडिया का यह सबसे बुरा प्रदर्शन है और भारतीय टीम ने मैच में बेहद घटिया बल्लेबाजी की है।'

Advertisment

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा,  'इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हमें बुरी तरह हराया और इस हार को हम स्वीकार करते हैं।' कोहली के मुताबिक 'इस मैच में हम तीनों दिन ऑस्ट्रेलिया से पीछे नजर आए और पिछले दो साल में बल्लेबाजों ने सबसे घटिया प्रदर्शन किया।'

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराया, 107 रनों पर सिमटी दूसरी पारी

कोहली ने मैच के बाद ये भी स्वीकार किया कि मेहमान टीम पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम से बेहतर स्थिति में थी। विराट ने कहा, 'उन्होंने हमें पूरे मैच के दौरान दबाव में रखा और वो इस जीत को डिजर्व करते हैं।'

ये भी पढ़ें: ओकीफे की फिरकी में फंसी भारतीय टीम, जानिए कौन हैं यह जादुई गेंदबाज़

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 333 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया जिसके बाद हर तरफ टीम इंडिया की आलोचना हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है। अगला टेस्ट मैच बैंगलूरू में 4 मार्च से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: आयशा टाकिया ने अपने होठों का मजाक बनाने वालों को दिया ये जबर्दस्त जवाब

Source : News Nation Bureau

Team India Virat Kohli india vs australia
Advertisment