भारत की सायना नेहवाल 240,000 डॉलर के ओर्लांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को पहले दौर में तुर्की की नेसलिहन यिगित से हारकर बाहर हो गयीं।
सायना को यिगित से पहले दौर में 16-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर 300 टूर्नामेंट में भारत के लिए मिश्रित दिन रहा। तान्या हेमंत महिला एकल और मिथुन मंजुनाथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि तस्नीम मीर, आकर्षि कश्यप (महिला एकल)और समीर वर्मा पहले दौर में हार गए जबकि प्रियांशु राजावत को हमवतन किरण जार्ज ने 21-18, 21-13 से हराया।
महिला एकल में तान्या हेमंत ने फ्ऱांस की हुएत लेओनिस को 40 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया।
पुरुष एकल में मिथुन मंजुनाथ ने डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को कड़े संघर्ष में 24-22, 25-23 से पराजित किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS