Ball Of The Century : आज ही के दिन फेंकी गई थी शताब्दी की सबसे बेहतरीन गेंद, देखें वीडियो

आज ही के दिन साल 1993 में शेन वॉर्न ने वो गेंद फेंकी थी, जिसकी चर्चा हमेशा होती रही है. उन्होंने माइक गेटिंग को ऐसी गेंद पर चित कर दिया था, जो अब से पहले कभी नहीं फेंकी गई थी.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Mike Getting

Mike Getting( Photo Credit : Twitter/lancscricket)

On This Day in 1993, Shane Warne bowled the ball of the century : महान स्पिनर शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका हुनर अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. अब से 30 साल पहले आज ही के दिन शेन वॉर्न ने वो जादुई गेंद फेंकी थी, जिस पर अब भी किसी को भरोसा नहीं होता. लोग उस वीडियो को बार-बार देखते हैं. हर बार लोग चौंक जाते हैं. वो गेंद आज ही के दिन 04 जून 1993 को फेंकी गई थी. साल 1993 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चल रहा था. इंग्लैंड के सुपरस्टार प्लेयर माइक गैटिंग को शेन वॉर्न ने एक ऐसी बॉल डाली, जो तकरीबन एक फिट से ज्यादा दूरी तक टर्न होकर सीधे स्टंप ले उड़ी थी. आप भी देखिए ये वीडियो...

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • आज ही के दिन फेंकी गई थी बॉल ऑफ द सेंचुरी
  • माइक गेटिंग को शेन वॉर्न ने कर दिया था बिल्कुल चित
  • हमेशा होती रही है बॉल ऑफ द सेंचुरी की चर्चा

Source : News Nation Bureau

शेन वॉर्न सबसे बेहतरीन गेंद Ball of the Century जादुई स्पिनर स्पिन के जादूगर Shane Warne
      
Advertisment