logo-image

20 जून है विराट, द्रविड़ और गांगुली के लिए सबसे खास, जानें क्या है वजह

On This Day : 20 जून को टीम इंडिया को 3 ऐसे सितारे बने, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचा. इसमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली का नाम शामिल है...

Updated on: 20 Jun 2023, 08:32 PM

नई दिल्ली:

On This Day : 20 जून का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही खास है. आज के दिन एक या दो नहीं बल्कि 3 दिग्गजों ने अपना डेब्यू किया और भारतीय क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाया. हम बात कर रहे हैं राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली. तीनों ही खिलाड़ियों ने 20 जून के दिन अपना टेस्ट डेब्यू किया और फिर आगे चलकर टीम इंडिया की कमान भी संभाली. वहीं 1 गेंदबाज ने अपनी स्विंग से सभी को प्रभावित किया, जिसका नाम प्रवीण कुमार है...

गांगुली और द्रविड़ ने 1996 में किया टेस्ट डेब्यू

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 20 जून 1996 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में जहां द्रविड़ ने 95 रन बनाए थे, वहीं गांगुली ने 131 रनों की शतकीय पारी खेल अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. द्रविड़ के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 164 मैच खेले, जिसमें 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए. साथ ही 36 शतक, 5 दोहरे शतक और 63 अर्धशतक जमाए. वहीं दादा ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 42.17 के औसत से 7212 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक व 35 फिफ्टी आई. 

2011 में विराट-प्रवीण ने किया डेब्यू

20 जून 2011 को विराट कोहली और प्रवीण कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. इसके बाद से विश्व क्रिकेट ने कोहली का विराट रूप देखा और वह एक के बाद एक माइलस्टोन हासिल करते रहे. विराट ने अब तक भारत के लिए 109 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 48.73 के औसत से 8479 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं विराट के साथ टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रवीण का टेस्ट करियर काफी छोटा रहा. इस गेंदबाज ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 25.81 के औसत से 27 विकेट अपने नाम किए. 

ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला