भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच मतभेद की अटकलबाजियों के बीच आज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ कर दिया है कि टीम में कोई मन मुटाव नहीं है. रोहित शर्मा के साथ अनबन की खबरों पर विराट कोहली ने कहा कि मैंने भी सुना है. सफल होने के लिए कमरे का माहौल महत्वपूर्ण है, अगर यह सच होता, तो हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते.
कोहली ने कहा कि रोहित से उनके संबंध अच्छे हैं . उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे बीच कोई मसला नहीं है . यदि मुझे कोई पसंद नहीं है तो वह मेरे चेहरे पर दिख जायेगा . मैने पिछले कुछ दिनों में बहुत कुछ सुना है लेकिन टीम का माहौल अच्छा नहीं होता तो हम अच्छा नहीं खेल पाते .’
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए सभी क्रिकेटर उत्साहित हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है. टी-20 के लिए हमने युवा टीम चुनी है और सभी के लिए अच्छा मौका है. वनडे टीम में संतुलन है, मैं टी-20 सीरीज के लिए उत्साहित हूं क्योंकि नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. वो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में आए हैं.'
It is baffling to read (reports of an alleged rift). We are feeding off lies, overlooking facts & turning a blind eye to all the good things that have happened. It is disrespectful: @imVkohli pic.twitter.com/gl9oPm8veE
— BCCI (@BCCI) July 29, 2019
वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली की बातों का समर्थन करते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अगर मनमुटाव या टीम में गुटबाजी होती हम लगातार वन डे, टी-20 और टेस्ट तीनों फार्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते. टीम में गुटबाजी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
Head Coach Ravi Shastri on reports of rift between Virat Kohli and Rohit Sharma: You cannot have this consistency across all three formats if these rifts or divisions were true. So none of this nonsense is there. pic.twitter.com/059rfEq5wT
— ANI (@ANI) July 29, 2019
विराट कोहली ने पत्रकारों से कहा कि 'आप लोगों को देखना चाहिए कि हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना अच्छा है. कुलदीप यादव और एम एस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ कैसे मजाक किया जाता है.' विराट ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि रोहित और मेरे बीच कौन मनगढ़ंत कहानियां बना रहा है. मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कैसे चल रही है. हमारी निजी जिंदगी को भी इसमें घसीटा जा रहा है.'
यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर ही नहीं देश-विदेश के ये दिग्गज भी विराट कोहली की कप्तानी पर उठा चुके हैं सवाल
विराट कोहली ने कहा, 'मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है. मेरे और रोहित में सब कुछ ठीक है. मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं. इसमें किसका क्या फायदा है? मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल आपको यहां से नहीं बता सकता. आप खुद आकर देख लीजिए की टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं. किस तरह हम कुलदीप यादव और एमएस धोनी के साथ किस तरह एकसमान पेश आते हैं.'
यह भी पढ़ेंः टी20 विश्व कप: भारतीयों को लुभाने के लिए 34 लाख डॉलर खर्च करेगा ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद कोहली और रोहित में ठन गयी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि इन दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं. सेमीफाइनल के बाद ऐसी भी खबरें फैल रही थीं कि टीम इंडिया दो गुटों में बंट चुकी है.
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच बनने की दौड़ में सचिन तेंदुलकर के गुरुभाई भी
ऐसी भी रिपोर्ट आई थी कि बोर्ड प्रत्येक प्रारूप के लिये अलग-अलग कप्तान रखकर रोहित को सीमित ओवरों ओर कोहली को टेस्ट कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई अधिकारियों ने हालांकि इसका भी खंडन किया. राय से जब पूछा गया कि क्या भारत के दोनो चोटी के बल्लेबाजों के बीच मतभेद चल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘ये सारी कहानियां आप लोगों ने गढ़ी हैं.’’ कोहली या रोहित ने अब तक इस पर टिप्पणी नहीं की है. विश्व कप में रोहित शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने पांच शतक जमाये थे जबकि कोहली ने पांच अर्धशतक लगाये थे.
यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, बीसीसीआई को बताया कठपुतली
इन सभी मुद्दों के साथ ही ऐसी भी खबरें हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट के साथ हुई अनबन की वजह से ये कदम उठाया है.
Source : News Nation Bureau