रणजी टीम में सेलेक्शन के नाम पर करता था ठगी, BCCI की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शिकायत कराए जाने के आधार पर कोच को गिरफ्तार किया गया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शिकायत कराए जाने के आधार पर कोच को गिरफ्तार किया गया.

author-image
vineet kumar1
New Update
रणजी टीम में सेलेक्शन के नाम पर करता था ठगी, BCCI की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रणजी टीम में सेलेक्शन के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और अन्य टूर्नामेंटों में चयन के नाम पर युवा क्रिकेटरों के साथ धोखाधड़ी के मामले में दो कोचों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सहायक कोच खिलाड़ियों से रणजी (Ranji) टीम में चयन करवाने के नाम पर रिश्वत लेता था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शिकायत कराए जाने के आधार पर कोच को गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच ने पीतमपुरा में एक क्रिकेट अकैडमी में आरोपी कोच रवि दलाल और उसके साथी हरीश जमाल, जो कि एक स्कूल में पार्ट टाइम कोच है, इन्हें गिरफ्तार किया है.

और पढ़ें: रवि शास्त्री की जगह लेना चाहते हैं यह कीवी कोच, जल्द कर सकते हैं आवेदन

अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) के इंटिग्रिटी मैनेजर अंशुमान उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी कि कुछ लोग युवा खिलाड़ियों को रणजी (Ranji) टीम में जगह दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी कर रहे हैं.

जांच के दौरान पाया कि दो युवा खिलाड़ी कनिष्क गौड़ और शिवम के साथ धोखाधड़ी की गई है.

और पढ़ें: पैसे और शोहरत के मामले में इस खिलाड़ी के आगे बौने जैसे दिखते हैं विराट, इंस्टाग्राम से कमाते हैं इतने रुपये

रवि दलाल ने कनिष्क गौड़ से 11 लाख रुपये लेकर उसे गेस्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का वादा किया और फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर दूसरे राज्य से अंडर 19 में स्थानीय खिलाड़ी के रूप में केवल दो मैच खेलने का मौका दिया. इसके अलावा यह भी पाया गया कि शिवम से भी चार लाख रुपये वसूले गए हैं. दलाल ने यह पैसा गौड़ से लेकर जमाल को दे दिया था.

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

delhi-police ranji trophy Arrest Delhi Criminal Ranji Cricketer
      
Advertisment