OMG : पाकिस्‍तान के क्रिकेट खिलाड़ी को 17 महीने की जेल, जानें क्‍या है मामला

पाकिस्‍तान क्रिकेट में क्‍या क्‍या हो सकता है. कोई नहीं जानता, लेकिन एक नया मामला पाकिस्‍तान में सामने आया है. जिसमें पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज नासिर जमशेद को 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
OMG : पाकिस्‍तान के क्रिकेट खिलाड़ी को 17 महीने की जेल, जानें क्‍या है मामला

नासिर जमशेद Nasir jamshed( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्‍तान क्रिकेट में क्‍या क्‍या हो सकता है. कोई नहीं जानता, लेकिन एक नया मामला पाकिस्‍तान में सामने आया है. जिसमें पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज नासिर जमशेद (Nasir Jamshed) को 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. नासिर जमशेद को स्‍पॉट फिक्‍सिंग में दोषी पाया गया था. उसके बाद उनकी सजा का ऐलान किया गया है. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद (Nasir Jamshed) को T20 स्पाट फिक्सिंग (Spot Fixing) मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया है. दो अन्य व्यक्तियों युसूफ अनवर (Anwar Yusuf) और मोहम्मद एजाज (Mohammad Ezaz) ने पीएसएल खिलाड़ियों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की थी. जब इन्‍हें दोषी करार दिया गया था तब बताया गया था कि तीनों की सजा फरवरी में तय की जाएगी. अब उनकी सजा का ऐलान कर दिया गया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया था कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था, जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किए गए. दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाए जिसके बदले में उसे पैसे दिए गए थे. जमशेद ने पीएसएल में नौ फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए उकसाया था. जमशेद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगस्‍त 2018 में भी नासिर जमशेद पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया था. जमशेद पर यह प्रतिबंध पीसीबी के भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के बार-बार किए उल्लंघन के लिए लगाया गया था. तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा था कि किसी भी क्रिकेट प्रारूप से प्रतिबंध के अलावा जमशेद भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के पांच से सात बार किए गए उल्लंघन के कारण आजीवन पाकिस्तान क्रिकेट में किसी भी प्रकार के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने के लिए अयोग्य घोषित होने चाहिए. इससे भी पहले पिछले दिसम्बर में जमशेद को 2017 पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सही से सहयोग न देने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने जांच ने बताया कि अनवर और एजाज ने फिक्सिंग का ऐसा सिस्टम तैयार किया था, जिसमें वे हर स्पॉट फिक्स करने के लिए वे 39,450 डॉलर लेते थे. इसका आधा हिस्सा फिक्सिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ी को मिलता था. नासिर जमशेद ने पाकिस्तान के लिए दो टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी-20 खेले हैं. 

Source : News Nation Bureau

Match Fixing PCB Pakistan Cricket Board Spot Fixing nasir jamshed jail Nasir Jamshed
      
Advertisment