फ्रांस से पहले ही मैच में हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीन बार के गत चैंपियन अमेरिका ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जगह बना ली है।
सैतामा सुपर एरिना में अमेरिकी टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 97-78 से हराकर यह मुकाम हासिल किया।
अमेरिका ने ईरान को 120-66 और चेक गणराज्य को 119-84 से हराकर ग्रुप चरण में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद उसने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 95-81 से हराया।
फाइनल में उनका सामना फ्रांस से होगा, जिसने गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में स्लोवेनिया को 90-89 से हराया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS