logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

ओलंपिक : रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो 2020 का समापन

ओलंपिक : रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो 2020 का समापन

Updated on: 08 Aug 2021, 10:30 PM

टोक्यो:

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने जापान की राजधानी टोक्यो में हुए 32वें ओलंपिक खेलों की रविवार को समाप्ति की घोषणा कर दी।

जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, उस वक्त 11500 प्रतिभागी और 60000 से ज्यादा स्वयंसेवी, अधिकारी, प्रशासक और मीडिया के अधिकारी एक शहर में एकत्र हुए।

खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक के समापन समारोह का आयोजन गाने, डांस और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

पहलवान बजरंग पुनिया, जिन्होंने कुती के पुरुष 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता, उन्होंने भारतीय झंडा थामा। सभी देशों के एथलीट टोक्यो स्टेडियम में आखिरी बार जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए।

ओलंपिक एथलीट्स और करोड़ों लोग लाइव ब्रॉडकास्ट के जरिए समापन समारोह को देखा।

टोक्यो ओलंपिक के आयोजन समिति ने कहा कि यह सीन एथलीटों के लिए टोक्यो का अनुभव है, क्योंकि इन्होंने जापान में सारा समय कमरे या वेन्यू पर बिताया। प्रतिभागियों को टोक्यो का जीवन देखने का अवसर नहीं मिला।

समापन समारोह के दौरान ओलंपिक झंडे को उतारा गया और इसे पेरिस प्रशासक को सौंपा गया जो अगले ओलंपिक खेलों का मेजबान है।

मैराथन रन के लिए पदक समारोह का भी ओयजन किया गया, जिसमें आईओसी अध्यक्ष बाक ने केन्या के पेरेस जेपचिरचिर और एलिउड किपचोगे को स्वर्ण पदक से नवाजा।

टोक्यो में जहां आतीशबाजी हुई तो वहीं स्टेडियम के अंदर जापान के म्यूजिशियन ने पारंपरिक गाने बजाए और एथलीट्स मुख्य स्टेडियम में एकत्र हुए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.