logo-image

ओलंपिक : उस्ताह की कमी के बीच शुरू होगा टोक्यो ओलंपिक

ओलंपिक : उस्ताह की कमी के बीच शुरू होगा टोक्यो ओलंपिक

Updated on: 22 Jul 2021, 05:20 PM

टोक्यो:

खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का आयोजन उत्साह की कमी के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में शुक्रवार से होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के स्थानीय नागरिकों में कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक कराने को लेकर अलग-अलग राय है।

द गार्जियन न्यूजपेपर में छपी रिपोर्ट में कहा, टोक्यो के स्थानीय नागरिकों में इसके आयोजन को लेकर भिन्न राय है। सिर्फ टोक्यो ही नहीं जापान में कई लोगों की ऐसी ही राय है। करीब 80 फीसदी जनता कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओलंपिक कराने और इवेंट के दौरान दर्शकों को दूर रखने के खिलाफ हैं। जापान की सड़कों पर उत्साह नहीं है।

ओलंपिक के लिए टोक्यो आ रहे लोगों को विभिन्न चेकप्वाइंट से गुजरना पड़ रहा है। हर चेकप्वाइंट पर पेपरवर्क की जांच हो रही है और सवाल पूछे जा रहे हैं।

पत्रकार और अधिकारी अगले 15 दिनों के लिए अपने होटल, स्थानों और मुख्य प्रेस केंद्र तक ही सीमित रहेंगे।

रिपोर्ट में कहा, टोक्यो में उत्साह का वातावरण स्पष्ट रूप से अनुपस्थित है।

स्थानीय अखबारों ने भी हाल ही में ओलंपिक की मेजबानी को लेकर सवाल उठाए थे।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.