logo-image

अमेरिका के खिलाफ कुछ ऐतिहासिक करने का मौका : गैसोल

अमेरिका के खिलाफ कुछ ऐतिहासिक करने का मौका : गैसोल

Updated on: 02 Aug 2021, 04:40 PM

टोक्यो:

स्पेन के बास्केटबॉल खिलाड़ी पाउ गैसोल का कहना है कि मंगलवार को अमेरिका के खिलाफ ओलंपिक पुरुष बास्केटबॉल क्वार्टरफाइनल में स्पेनिश खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐतिहासिक करने का मौका रहेगा।

स्पेन ने अमेरिका को ओलंपिक में कभी नहीं हराया है, वहीं अमेरिका ने स्पेन को 2008, 2012 ओलंपिक के फाइनल और 2012 के सेमीफाइनल में हराया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गैसोल ने कहा कि यह हमारे लिए शानदार मौका है अमेरिका को हराने का, और हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं।

गसौल ने आगे कहा, मुझे लगता है कि उनके पास बाकी अमेरिकी टीमों की तुलना में कम प्रतिभा है। हम एक ऐसी टीम के बारे में बात कर रहे हैं जो पूरी तरह से संतुलित नहीं है, इस टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें ओलंपिक शुरु होने से पहले टीम में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा, हमने हमेशा उनके खिलाफ हार का सामना किया है लेकिन इस बार उनसे जीतने में अद्भुत एहसास होगा।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.