भारतीय रोवर अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ये दोनों रविवार को आयोजित रेपेचेज राउंड में तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय दल ने 2000 मीटर रेपेचेज 2 रेस में 6 मिनट 51.36 सेकंड का समय निकाला और टोक्यो में सी फॉरेस्ट वाटरवे पर पोलैंड (6:43.44) और स्पेन (6:45.71) से पीछे रहे।
अब वे मंगलवार (27 जुलाई) को होने वाले सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगे।
भारतीयों ने रविवार को थोड़ी धीमी शुरूआत की और स्पेन, उज्बेकिस्तान, वेनेजुएला और पोलैंड से 50 मीटर पीछे पांचवें स्थान पर रहे। हालांकि, तीसरे स्थान पर रहने के लिए भारतीय जोड़ीदारों ने अपनी गति और स्ट्रोक-प्रति-मिनट की दर में सुधार किया और अंतत: सेमीफाइनल में पहुंच गए।
वे अब स्पेन, बेल्जियम, आयरलैंड, इटली और यूक्रेन के साथ मंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल का हिस्सा लेंगे। दो सेमीफाइनल में शीर्ष तीन में रहने वाली टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी, जिसमें कुल छह टीमें होंगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS