अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की भारतीय पुरुष लाइटवेट डबल स्कलर्स रोविंग टीम यहां जारी टोक्यो ओलंपिक में मेडल राउंड में पहुंचने में विफल रही और सेमीफाइनल में छठे स्थान पर रही।
सेमीफाइनल में सिर्फ शीर्ष तीन टीम ही फाइनल इवेंट में पहुंचेंगी। भारतीय स्कलर्स 6:24.41 समय के साथ बोट रेस में सबसे अंतिम छठे स्थान पर रहे।
विश्व चैंपियंस आयरलैंड के फिंटान मैकार्थी और पॉल ओडोनोवान ने विश्व का सर्वश्रेष्ठ समय 6:05.33 लेकर सेमीफाइनल रेस जीती जबकि इटली के स्टेफानो ओपो और पाइत्रो रुता 6:07.70 के साथ दूसरे और बेल्जियम के नीएल्स वान जांदवेघे और टिम ब्राइस 6:13.07 समय लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
यह तीनों टीम अब गुरुवार को मेडल राउंड फाइनल ए में भिड़ेंगी जबकि भारतीय स्कलर्स उसी दिन ओलंपिक में रैकिंग निर्धारित करने के लिए फाइनल बी में हिस्सा लेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS