एथलेटिक्स (50 किमी रेस वॉक) : क्रैम्प के कारण रेस पूरी नहीं कर सके गुरप्रीत (लीड-1)

एथलेटिक्स (50 किमी रेस वॉक) : क्रैम्प के कारण रेस पूरी नहीं कर सके गुरप्रीत (लीड-1)

एथलेटिक्स (50 किमी रेस वॉक) : क्रैम्प के कारण रेस पूरी नहीं कर सके गुरप्रीत (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
Olympic Gurpreet

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारत के गुरप्रीत सिंह शुक्रवार को आयोजित टोक्यो ओलंपिक की 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में कोई स्थान नहीं हासिल कर सके क्योंकि वह क्रैम्प के कारण रेस पूरी ही नहीं कर पाए।

Advertisment

पोलैंड के डेविड तोमाला ने इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि जर्मनी के राबर्ट हिल्बर्ट को रजत तथा कनाडा के इवान डंफी को कांस्य मिला।

ओलंपिक की सबसे कठिन स्पर्धाओं में से एक में 59 धावकों ने हिस्सा लिया। इनमें से 47 ही पूरी कर सके जबकि दो को अयोग्य करार दिया गया। शेष फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच सके।

फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाने वालों में सेना मे काम करने वाले भारत के गुरप्रीत सिंह भी हैं। गर्मी और 70 फीससी से अधिक आद्रता के कारण गुरप्रीत को 35 किलोमीटर पर क्रैम्प आया और वह स्पर्धा से बाहर हो गए।

गुरप्रीत ने 35 किलोमीटर की दूरी 2:55:19 घंटे में पूरी की। आधी दूरी तकर वह 48वें स्थान पर थे लेकिन अगले 10 किलोमीटर उन पर भारी पड़ गए।

इस इवेंट के लिए गुरप्रीत ने इस साल की शुरुआत में रांची में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में 3:59:42 घंटे का समय निकालकर क्वालीफाई किया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट टाइम भी है।

तोमाला ने 3:50:08 घंटे समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह हिल्बर्ट ने दूसरा स्थान पाने के लिए 3:50:44 घंटे और डंफी ने 3:50:59 घंटे समय लिया।

इस इवेंट का ओलंपिक रिकार्ड 3:36:53 घंटे का है जबकि विश्व रिकार्ड 3:32:33 घंटे का है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment