ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरूष हॉकी विश्व कप के 27 नवंबर को होने वाले उदघाटन समारोह का पहला टिकट खरीदा और इसके लिये उन्होंने 500 रूपये का भुगतान किया. हॉकी इंडिया की सीईओ इलेना नोर्मन ने उदघाटन समारोह का टिकट पटनायक को सौंपा जो भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा. दूसरा समारोह 28 नवंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार पटनायक ने टिकट के लिये 500 रूपये का भुगतान किया. हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की थी कि विश्व कप उदघाटन समारोह के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी.
और पढ़ें: Hockey World cup: ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए शुरू हुई टिकट बिक्री
सूत्रों ने कहा कि भुवनेश्वर में होने वाले उदघाटन समारोह के 10,500 टिकट जबकि 28 नवंबर को होने वाले समारोह के 30,000 टिकट बिकने की संभावना है.
Source : News Nation Bureau