Hockey World Cup: सीएम नवीन पटनायक ने 500 रु में खरीदा मैच का टिकट

हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की थी कि विश्व कप उदघाटन समारोह के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी.

हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की थी कि विश्व कप उदघाटन समारोह के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Hockey World Cup: सीएम नवीन पटनायक ने 500 रु में खरीदा मैच का टिकट

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरूष हॉकी विश्व कप के 27 नवंबर को होने वाले उदघाटन समारोह का पहला टिकट खरीदा और इसके लिये उन्होंने 500 रूपये का भुगतान किया. हॉकी इंडिया की सीईओ इलेना नोर्मन ने उदघाटन समारोह का टिकट पटनायक को सौंपा जो भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा. दूसरा समारोह 28 नवंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा.

Advertisment

मुख्यमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार पटनायक ने टिकट के लिये 500 रूपये का भुगतान किया. हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की थी कि विश्व कप उदघाटन समारोह के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी.

और पढ़ें: Hockey World cup: ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए शुरू हुई टिकट बिक्री

सूत्रों ने कहा कि भुवनेश्वर में होने वाले उदघाटन समारोह के 10,500 टिकट जबकि 28 नवंबर को होने वाले समारोह के 30,000 टिकट बिकने की संभावना है.

Source : News Nation Bureau

Naveen patnaik Hockey World Cup hockey world cup-2018 Hockey world cup in India
Advertisment