NZ vs IND: पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फिट, क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेलने के लिए तैयार

बाएं पैर में सूजन की वजह से पृथ्वी ने गुरूवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था, हालांकि शुक्रवार को उन्होंने रवि शास्त्री की निगरानी में काफी देर तक अभ्यास किया है.

बाएं पैर में सूजन की वजह से पृथ्वी ने गुरूवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था, हालांकि शुक्रवार को उन्होंने रवि शास्त्री की निगरानी में काफी देर तक अभ्यास किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
prithvi shaw virat kohli

विराट कोहली और पृथ्वी शॉ( Photo Credit : https://twitter.com)

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पैर की चोट से उबर गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. शॉ बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाए थे जिससे दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गयी थी. लेकिन भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि शॉ ने शुक्रवार को नेट्स पर अभ्यास किया तथा शास्त्री की निगरानी में लंबे समय तक बल्लेबाजी की. इस बीच कप्तान कोहली ने भी उन्हें कुछ गुर सिखाए. शास्त्री ने कहा, ‘‘पृथ्वी खेलने के लिए तैयार है.’’ शॉ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उन्होंने उस मैच में 16 और 14 रन बनाए थे.

Source : Bhasha

New Zealand Vs India Christchurch Test ravi shastri Cricket News New Zealand India Test Series Prithvi Shaw
Advertisment