मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं करते : शाहनवाज हुसैन
ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की विकास कार्यों की समीक्षा
'बिहार ग्रामीण लीग' राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाएगी : राकेश तिवारी
बर्मिंघम टेस्ट : शुभमन गिल का दूसरी पारी में भी शतक, भारत की बढ़त 484 रन की हुई
क्या कछुए इतने खतरनाक हो सकते हैं? युवक की उंगली को दिया उतार!
IND vs ENG: 'पता नहीं बेन स्टोक्स के नाम का हाईप क्यों बना रखा है', मोहम्मद कैफ ने लगाई इंग्लिश कप्तान की क्लास
क्या सांसों की बदबू से आपकी होती है बेइज्जती, तो इन तरीकों से करें कंट्रोल
'नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025' का रंगारंग शुभारंभ, श्री कांतीरवा स्टेडियम में फैंस के बीच दिखा उत्साह
गोपाल खेमका हत्याकांड : जीतन राम मांझी का विपक्ष को करारा जवाब, 'जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी'

NZ vs IND: अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी, भारत को मिली 28 रनों की बढ़त

बुमराह ने उछाल हासिल करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया और तीन छोटे स्पेल में गेंदबाजी की जबकि शमी ने दो स्पैल डाले.

बुमराह ने उछाल हासिल करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया और तीन छोटे स्पेल में गेंदबाजी की जबकि शमी ने दो स्पैल डाले.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
NZ vs IND: अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी, भारत को मिली 28 रनों की बढ़त

न्यूजीलैंड बनाम भारत( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की और वेलिंगटन में होने वाले पहले टेस्ट से पहले घरेलू टीम को चेताया कि मेजबानों के लिये चीजें इतनी आसान नहीं होंगी. न्यूजीलैंड की टीम 74.2 ओवर में 235 रन पर सिमट गयी जिसमें बुमराह (11 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) और शमी (10 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट) ने परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया. उमेश यादव (13 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट) और नवदीप सैनी (15 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट) ने काफी ओवर फेंके लेकिन वे टीम के दो मुख्य तेज गेंदबाजों की तरह अपने स्पेल से बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके.

Advertisment

ये भी पढ़ें- विश्व स्तरीय कोच से ट्रेनिंग लेंगे श्रीनिवासा गौड़ा, खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कही ये बड़ी बात

पिच अब बल्लेबाजों के लिये आसान होती जा रही है, पृथ्वी साव (19 गेंद में नाबाद 29 रन) ने कई कवर ड्राइव लगायी और उनकी पारी में एक शानदार छक्का भी शामिल रहा जबकि मयंक अग्रवाल (17 गेंद में नाबाद 23 रन) ने एक छक्का लगाया जिससे दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाये 53 रन बना लिये थे. मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने तेज गेंदबाजों की लय देखना चाहते थे और बुमराह व शमी ने बादलों भरे मौसम में काफी अच्छी गेंदबाजी की. उमेश और सैनी ने हालांकि अपने पहले स्पेल में काफी फुल लेंथ गेंद फेंकी.

ये भी पढ़ें- भावना जाट ने 20 किमी पैदल चाल में टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

बुमराह ने उछाल हासिल करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया और तीन छोटे स्पेल में गेंदबाजी की जबकि शमी ने दो स्पैल डाले. शमी ने ध्यान सीम को दोनों तरीकों से गेंदबाजी करने पर लगाया. बुमराह ने विल यंग (02) को कोण लेती गेंद से बल्ला छुआने के लिये उकसाया और ऋषभ पंत ने इस कैच को लपकने में जरा गलती नहीं की. इसके बाद उन्होंने फिन एलेन (20) का विकेट झटका. लंच के बाद शमी के दूसरे स्पैल ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया जिसमें सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिमी नीशाम शामिल थे जो उनकी अतिरिक्त उछाल लेती गेंद का सामना नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें- IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए लोगो से खुश हैं कप्तान विराट कोहली, कही ये बात

इससे पहले उन्होंने क्रीज पर जमे हुए हेनरी कूपर (68 गेंद में 40 रन) को फुल लेंथ गेंद पर आउट किया. इसके बाद दोनों अंतिम सत्र में गेंदबाजी के लिये नहीं उतरे. अंत में आधा घंटा काफी मनोरंजक रहा जिसमें स्कॉट कुगेलीजन और ब्लेयर टिकनर की गेंदों को साव और अग्रवाल ने काफी पीटा और आसानी से रन जुटाये. भारत ने लगातार दूसरे दिन साव-अग्रवाल की सलामी जोड़ी को उतारा जिससे शुभमन गिल को शायद अपने टेस्ट पदार्पण के लिये इंतजार करना होगा.

Source : Bhasha

jasprit bumrah Cricket News Sports News Mohammad Shami New Zealand Vs India New Zealand India Test Series New Zealand vs India Test IND Vs NZ Practice Match
      
Advertisment