भारतीय टीम के लिए कहीं भी बल्लेबाजी करने को तैयार हूं: हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ शानदार शतक जमाया और पुजारा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की.

हनुमा विहारी ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ शानदार शतक जमाया और पुजारा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
भारतीय टीम के लिए कहीं भी बल्लेबाजी करने को तैयार हूं: हनुमा विहारी

हनुमा विहारी( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

हनुमा विहारी ने कहा है कि वह भारतीय टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. विहारी उन तीन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के पहले दिन दहाई का आंकड़ा पार किया. विहारी ने 101 रनों की पारी खेली. मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ में से कोई एक पारी की शुरुआत करने की रेस में है, लेकिन अभ्यास मैच में यह दोनों खिलाड़ी विफल हो गए.

Advertisment

वहीं, दूसरी ओर विहारी ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया और पुजारा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. मैच के बाद विहारी ने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर, मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. अभी तक, मुझे किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. मैंने पहले भी कहा है, टीम जहां चाहती होगी मैं वहां बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं." सेडन पार्क की जिस विकेट पर मैच हो रहा वो काफी चुनौतीपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- अनिल कुंबले से गेंदबाजी की बारीकियां सीखने के लिए उत्साहित हैं रवि बिश्नोई, यहां पढ़ें एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू

विकेट के बारे में विहारी ने कहा, "शुरुआत में, मुझे लगता है कि अतिरिक्त उछाल ने हमें हैरान कर दिया. न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जो कुछ मैच हमने खेले थे उनमें पिच ने वैसी हरकत नहीं की थी जैसी आज सुबह की." उन्होंने कहा, "एक बार जब हम जम गए, तब हमें पता था कि हमें लंबा खेलना होगा और यही हमने किया."

उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हमें इसी तरह की पिचें मिलें क्योंकि न्यूजीलैंड की ताकत उसकी गेंदबाजी है. उनके पास अच्छा अनुभव वाले गेंदबाज हैं, लेकिन यह अच्छा है कि हमने कुछ रन किए और ऐसी परिस्थतियों का अनुभव लिया."

Source : IANS

Cricket News Hanuma Vihari New Zealand India Test Series New Zealand vs India Test Hanuma Vihari Century
      
Advertisment