NZ vs ENG: मुश्किल में फंसा न्यूजीलैंड, 144 रन के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट

इंग्लैंड ने अपनी पहली में 353 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
sam curran

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते सैम कर्रन( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

इंग्लैंड के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान न्यूजीलैंड मुश्किल में दिखाई पड़ रहा है. इंग्लैंड ने अपनी पहली में 353 रन बनाए जबकि मेजबान टीम ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 144 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर कीवी टीम अभी भी 209 रन पीछे है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- डीडीसीए मामले में दखल देने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका

हैनरी निकोल्स 26 और बीजे वॉटलिंग 6 रनों पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड जीत रावल (19), टॉम लैथम (8), कप्तान केन विलियम्सन (51) और रॉस टेलर (25) के विकेट गंवा चुका है. इंग्लैंड की ओर से सैम कर्रन ने दो विकेट लिए हैं जबकि जैक लीच और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: DLF Mall की छत पर मिला PVR कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

इससे पहले, इंग्लैंड ने पहली पारी 353 रनों पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्‍स ने 52, डोमिनिक सिब्ले ने 22, जोए डेनली ने 74, बेन स्टोक्स ने 91, ओली पोप ने 29 और जोस बटलर ने 43 रनों की पारी खेली.

लीच 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैड की ओर से टिम साउदी ने चार विकेट चटकाए जबकि कॉलिन डि ग्रैंडहोम को दो तथा नील वेगनर को तीन सफलता मिली.

Source : आईएएनएस

new zealand vs england new zealand vs england test Cricket News NZ vs ENG Sports News
      
Advertisment