Advertisment

NZ vs BAN, 3rd T20: फिन एलेन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

फिन एलेन के 29 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 और मार्टिन गुप्टिल के 19 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों के सहारे 44 रन की बदौलत 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
NZ vs BAN: फिन एलेन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड जीता

NZ vs BAN: फिन एलेन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड जीता( Photo Credit : ICC)

Advertisment

फिन एलेन (71) की शानदारी तूफानी पारी और टोड एश्ले (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित यहां ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया. बारिश के कारण मुकाबला 10-10 ओवरों का किया गया जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक शुरूआत की और एलेन के 29 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 और मार्टिन गुप्टिल के 19 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों के सहारे 44 रन की बदौलत 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रनों पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नाएम ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए. एलेन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. एलेन ने मैच में मात्र 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ वह न्यूजीलैंड के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया है.

एलेन से पहले कॉलिन मुनरो ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में खेले गए मुकाबले में 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था और वह न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे. मुनरो ने इसके अलावा 2018 में वेस्टइंडीज और 2018 में ही इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.

इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी में एलेन और गुप्टिल के अलावा फिलिप्स ने 14 और डेरिल मिशेल ने 11 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से तसकिन अहमद, शौरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया.

बांग्लादेश की पारी में नाएम के अलावा मोसादेक हुसैन ने 13 और सौम्य सरकार ने 10 रन बनाए. इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका. न्यूजीलैंड की ओर से एश्ले और साउदी के अलावा एडम मिले, लौकी फग्र्यूसन और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया.

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में 66 रन और दूसरे टी20 मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 28 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई थी जिसमें भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था.

HIGHLIGHTS

  • 3 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप
  • आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 65 रन से हराया

Source : IANS

New Zealand vs Bangladesh T20 Series Finn Allen new zealand vs bangladesh NZ vs BAN martin guptill
Advertisment
Advertisment
Advertisment