अब नए अवतार में छोटे पर्दे पर दिखेंगे सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली को आपने मैदान पर चौके छक्‍के मारते और जीत के लिए लड़ते तो खूब देखा होगा, लेकिन जल्‍द ही आपको दादा नए रूप में दिखाई देने वाले हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली को आपने मैदान पर चौके छक्‍के मारते और जीत के लिए लड़ते तो खूब देखा होगा, लेकिन जल्‍द ही आपको दादा नए रूप में दिखाई देने वाले हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
अब नए अवतार में छोटे पर्दे पर दिखेंगे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली का फाइल फोटो

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली को आपने मैदान पर चौके छक्‍के मारते और जीत के लिए लड़ते तो खूब देखा होगा, लेकिन जल्‍द ही आपको दादा नए रूप में दिखाई देने वाले हैं. दादा का ऐसा रूप सामने आने वाला है जो आपने कभी नहीं देखा होगा. सौरव गांगुली अब एक्‍टिंग करेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया में शामिल होना नहीं होगा आसान, रवि शास्‍त्री ने रखी यह शर्त

देश दुनिया में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली अब छोटे पर्दे पर आने वाले हैं, जी हां, वे बंगाली सीरीयल 'बोकुल कोठा' में दिखाई देंगे. क्रिकेट खेलने, कामेंट्री करने और विज्ञापन में दिखने के बाद दादा की यह नई पारी होगी. इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कुछ दोस्‍तों का ग्रुप दादा के पास आता है और पूछता है कि मैच किसी तरह से जीता जाता है. इस पर सौरव कहते हैं कि अपने क्षमताओं के अनुसार खेलिए और आखिरी गेंद तक लड़ते रहिए बस. ये सीरीयल जी बंगाली चैनल पर दिखाया जाएगा. सौरव गांगुली की जीवटता का आज भी लोग लोहा मानते हैं, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्‍होंने किस तरह वापसी की थी, उसे याद किया जाता है. 

यह भी पढ़ें ः कप्‍तान विराट कोहली की जिंदगी में आज का दिन है बहुत खास, जानें क्‍यों

गांगुली को जानने वाले जानते हैं कि इसी मूलमंत्र से गांगुली ने देश को कई हारे हुए मैचों में भी जीत दिलाई है. यही संदेश वे आने वाली पीढ़ी को देते हुए दिखाई दे रहे हैं. गांगुली इस वक्‍त बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष हैं. गांगुली ने देश को कई मैच जीताए और टीम को नंबर वन बनाया. गांगुली ने जिस खिलाड़ियों पर भरोसा किया, उन्‍होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उनमें से कई क्रिकेटर आज भी टीम का हिस्‍सा हैं और अच्‍छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Team India Saurav Ganguly Facts About Saurav Bangali serial New role of Dada
Advertisment