इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि एनरिच नॉत्र्जे और कैगिसो रबादा को पता है कि उन्हें डेविड वार्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है।
पीटरसन ने कहा, नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं कि वार्नर को कैसी गेंदबाजी करनी है। मुझे लगता है कि रबादा पहले ही उन्हें चार-पांच बार आउट कर चुके हैं। वे जानते और समझते हैं कि वार्नर के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है। मुझे आश्चर्य नहीं लगा। मेरे ख्याल से वार्नर के लिए यह काफी कठिन मैच रहा।
पीटरसन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऐसी टीम होगी जिसके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खेलना चाहेगा।
पीटरसन ने कहा, उन्होंने कल रात सोचा होगा कि अरे नहीं, दिल्ली कैपिटल्स नहीं। रबादा और नॉत्र्जे नहीं। ये दोनों नहीं। मुझे पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोई और टीम के खिलाफ खेलाओ। ये दोनों उसे गेंदबाजी करना जानते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS