लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

महेंद्र सिंह धोनी के घर में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नोएडा स्थित घर में चोरों ने लगाई थी सेंध

चोरों ने पूर्व कप्तान के घर से एलईडी टीवी की चोरी की थी, उस दौरान विक्रम सिंह नाम का शख्स धोनी के घर में किराये पर रह रहा था.

चोरों ने पूर्व कप्तान के घर से एलईडी टीवी की चोरी की थी, उस दौरान विक्रम सिंह नाम का शख्स धोनी के घर में किराये पर रह रहा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
महेंद्र सिंह धोनी के घर में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नोएडा स्थित घर में चोरों ने लगाई थी सेंध

image courtesy- icc/ twitter

नोएडा पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर में हुई चोरी में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सेक्टर 104 स्थित किराये पर चढ़े धोनी के घर में अप्रैल में वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने इसके अलावा अन्य कई घरों में भी चोरी की है. गुरुवार को तीनों आरोपी राहुल, बबलु, इकलाख को गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup, AUS vs WI: विश्व के इस महान क्रिकेटर ने गलत अंपायरिंग के लिए जमकर की ICC की आलोचना

चोरों ने पूर्व कप्तान के घर से एलईडी टीवी की चोरी की थी, उस दौरान विक्रम सिंह नाम का शख्स धोनी के घर में किराये पर रह रहा था. इस चोरी को अंजाम तब दिया गया था, जब धोनी के घर में मरम्मत का कार्य चल रहा था. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि साक्ष्यों को मिटाने के लिए आरोपियों ने एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर की भी चोरी की थी.

ये भी पढ़ें- World Cup, PAK vs SL Live: ब्रिस्टल के मैदान में पाकिस्तान-श्रीलंका पर भारी पड़ रही बारिश, टॉस में देरी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपी क्षेत्र में सामान बेचने का दिखावा कर खाली मकानों की टोह लेते थे. ये लोग उन मकानों की तलाश करते थे, जहां कोई लाईट नहीं जलती थी. घर में कोई है या नहीं यह जानने के लिए आरोपी कई बार घर की घंटी भी बजाते थे, ये लोग पूरी तरह से सुनिश्चित होने के बाद दरवाजा तोड़ घर में चोरी करते थे." आरोपी के पास से नौ बैटरी, तीन इंवर्टर, पांच लैपटॉप और पांच एलईडी बरामद हुए हैं. पुलिस को इस गैंग में अन्य लोगों के शामिल होने का भी संदेह है.

Source : IANS

MS Dhoni up-police Noida Police ms dhoni house ms dhoni house in noida theft at dhoni house
      
Advertisment