श्रीसंत की टीम इंडिया में खेलने की ख्वाहिस को लगा झटका, बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध को रखा बरकरार

तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को बीसीसीआई की तरफ से बड़ा झटका लगा है।

तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को बीसीसीआई की तरफ से बड़ा झटका लगा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
श्रीसंत की टीम इंडिया में खेलने की ख्वाहिस को लगा झटका, बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध को रखा बरकरार

तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को बीसीसीआई की तरफ से बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध जारी रहेगा। आपको बता दे कि दिल्ली की अदालत ने मैच फिक्सिंग के आरोपों में श्रीसंत को बरी कर दिया था। इसके बाद अपने ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध को लेकर श्रीसंत ने प्रतिबंध हटाने के लिए पुर्नविचार याचिका डाली थी जिसे बीसीसीआई ने खारिज कर दिया।

Advertisment

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा कि बोर्ड अनुशासन बनाए रखने को लेकर बेहद गंभीर है. सितंबर 2013 के फैसले में जिसमें श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया तो, उसमें कोई बदलाव नहीं है।

श्रीसंत ने टीम इंडिया की ओर से 27 टेस्‍ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में 87, वनडे में 75 और टी20 में सात विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. केरल के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, टेस्‍ट के रूप में अगस्‍त 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था. श्रीसंत 2007 में टी20 वर्ल्‍डकप और 2011 में वर्ल्‍डकप जीती भारतीय टीम के सदस्‍य रह चुके हैं।

और पढ़ें: IPL 2017 Live Score GL Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा दूसरा झटका, धवल कुलकर्णी ने विराट कोहली को भेजा पवेलियन

2015 में दिल्ली पुलिस ने उन पर और दो अन्य खिलाड़ियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने इन तीनों खिलाड़ियों को बरी कर दिया था.

आजीवन प्रतिबंध के कारण श्रीसंत बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी लीग मैच नहीं खेल सकते और न ही बीसीसीआई या उससे संबंध रखने वाले किसी राज्य संघ के स्टेडियम में अभ्यास कर सकते हैं।

और पढ़ें: GL Vs RCB: टी 20 क्रिकेट में क्रिस गेल 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

Source : News Nation Bureau

bcci Sreesanth
      
Advertisment