टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वेतन काटने को लेकर चर्चा नहीं: अरुण धूमल

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने साफ कर दिया है कि इस समय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का वेतन काटने को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
team india

भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोनावायरस के कारण पूरा विश्व इस समय रुका हुआ है और ऐसे में खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की खबरें भी आम हैं. लेकिन बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने साफ कर दिया है कि इस समय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का वेतन काटने को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं है. धूमल ने कहा कि इस तरह की चर्चा नहीं है और बेशक इस बीमारी का असर गहरा हो लेकिन वेतन में कटौती बोर्ड के दिमाग में नहीं है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ऑएन मॉर्गन का बड़ा बयान, बोले- जरूरत पड़ी तो एक ही समय पर खेल सकती हैं इंग्लैंड की दो टीमें

महामारी के बाद लिए जाएंगे फैसले
उन्होंने कहा, "नहीं, हमने वेतन कटौती को लेकर बात नहीं की है. इस महामारी के बाद जो भी फैसले लिए जाएंगे वो सभी लोगों का हित ध्यान में रखकर लिए जाएंगे. जो भी फैसला लिया जाएगा उसके बारे में सोचा जाएगा और अभी हमने इस बारे में सोचा भी नहीं है. जाहिर तौर पर यह बड़ी आपदा है, लेकिन हम इसे इस तरह से निपटने की कोशिश करेंगे कि कोई भी इससे आहत न हो. एक बार जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो चीजों पर चर्चा की जाएगी."

ये भी पढ़ें- बेलूर मठ पहुंचे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, दान किया 2000 किलो चावल

इस समय खिलाड़ियों के वेतन कटौती की खबरें आम हैं. रिपोर्ट की मानें तो स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने अपने खिलाड़ियों से कटौती करने को कहा था और मेसी इससे खुश नहीं दिखे थे.

Source : IANS

Sports News team india players salary Cricket News corona-virus bcci
      
Advertisment