आईपीएल-10 खत्म होने की तरफ है। इसके शुरू होते ही लोगों में इसको लेकर काफी जुनून रहता है। क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता है। आम तौर पर हर बॉलीवुड स्टार का कोई ना कोई फेवरेट क्रिकेट स्टार होता ही है।
चाहे वो धोनी हों या कोहली! लेकिन अभिनेत्री कटरीना कैफ के फेवरेट क्रिकेटर ना तो दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और ना ही भारतीय क्रिकेट के वर्तमान कप्तान विराट कोहली। इन दोनों को लेकर ऐसा कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर ये महिलाओं की पहली पसंद हैं।
और पढ़ेंः Ted Talk: शाहरुख बोले- मजहब का इस्तेमाल डराने-धमकाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को साहस देने के लिए हो
आईपीएल के जारी दसवें संस्करण के बीच फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में राज खोला है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच क्रिकेट सितारों की दीवानगी कोई नई बात नहीं है। लेकिन आम तौर पर देखा जाता है कि इन अभिनेत्रियों का दिल उन्हीं खिलाड़ियों पर आता है जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाया होता है।
ऐसे में कैटरीना कैफ के पसंदीदा क्रिकेटर का नाम सुन सभी को हैरानी हुई क्योंकि कैटरीना कैफ को जो क्रिकेटर पसंद है वो सालों पहले भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर हो चुका है। जी हां, कैटरीना कैफ के पसंदीदी क्रिकेटर हैं, राहुल द्रविड़।
और पढ़ेंः करण जौहर के लिए राजामौली के साथ जुड़ना सम्मान की बात
अपने पंसदीदा क्रिकेटर के बारे में बताते हुए कैटरीना ने कहा, 'मुझे राहुल द्रविड़ बेहद पसंद हैं। मुझे लगता है कि वो सही मायने में जैंटलमेन हैं। वो कभी भी दुखी, गुस्सा या आगबबूला नहीं होते। मुझे उनका हमेशा शांत रहने वाला अंदाज प्रभावित करता है। हालांकि वो काफी शर्मीले हैं।'
कैटरीना ने आगे बताया कि मैंने, कभी भी राहुल द्रविड़ को तीन शब्द से ज्यादा बात करते नहीं देखा है। वे बहुत ही शर्मिले स्वभाव के हैं।
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau