मई-जून 2022 में नाइनटी-90 बैश लीग किया जाएगा आयोजित

मई-जून 2022 में नाइनटी-90 बैश लीग किया जाएगा आयोजित

मई-जून 2022 में नाइनटी-90 बैश लीग किया जाएगा आयोजित

author-image
IANS
New Update
Ninety-90 bah

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दुबई के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान द्वारा बताया गया कि नाइनटी-90 बैश अगले साल मई-जून में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

यह टूर्नामेंट शारजाह क्रिकेट काउंसिल और सेंचुरी इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स की साझेदारी में आयोजित किया जाएगा।

यह एक बयान में कहा, 90 गेंदों की क्रिकेट लीग को तीन प्रमुख क्षेत्रीय उद्यमियों अब्दुल रहमान बुखारी, एआरवाई ग्रुप के सीईओ सलमान इकबाल और सिनेर्जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक इमरान चौधरी ने शुरु करने पर विचार किया था।

नाइनटी-90 लीग की तैयारी जोरों पर है।

शारजाह स्टेडियम के सीईओ खलफ बुखातिर ने कहा, हाल ही में आईपीएल और टी20 विश्व कप में खेलों की मेजबानी करने के बाद, हमने छोटे प्रारूप में बढ़ती रुचि देखी है। इस लिए हम नाइनटी-90 लीग की शुरुआत कर रहे है, जो क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment