निदाहास ट्रॉफी: कुशल परेरा ने बताया क्यों हारी बांग्लादेश से श्रीलंका

बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी के आखिरी नॉकआउट मुकाबले में हार के बाद श्रीलंका टीम के बल्लेबाज कुशल परेरा ने कहा है कि एक टीम के तौर पर की गई गलतियां मेजबानों को भारी पड़ीं और इसी कारण वह फाइनल में जाने से महरूम रह गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
निदाहास ट्रॉफी: कुशल परेरा ने बताया क्यों हारी बांग्लादेश से श्रीलंका

बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी के आखिरी नॉकआउट मुकाबले में हार के बाद श्रीलंका टीम के बल्लेबाज कुशल परेरा ने कहा है कि एक टीम के तौर पर की गई गलतियां मेजबानों को भारी पड़ीं और इसी कारण वह फाइनल में जाने से महरूम रह गई।

Advertisment

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल के 61 और तिषारा परेरा के 58 रनों की मदद से बांग्लादेश के सामने 160 रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश ने इसे एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कुशल के हवाले से लिखा है, 'एक टीम के तौर पर हमने अपनी रणनीति के पालन में कुछ गलतियां कीं। इस विकेट पर 160 शानदार स्कोर था। मैच के दौरान हमने जो फैसले लिए वो गलत साबित हुए। मैं मानता हूं कि गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में हमें सुधार करने की जरूरत है। इन क्षेत्रों में लगातार आगे सुधार करते हुए ही हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं।'

और पढ़ें: निदाहास ट्राफी फाइनल: खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश कर सकती है उलटफेर

कुशल ने तिषारा के साथ छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति में से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

अपनी इस साझेदारी के बारे में कुशल ने कहा, 'तिषारा और मैंने कुछ ओवर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी वापसी की। मेरा मानना है कि विकेट घुमाव ले रही थी और थोड़ी धीमी थी। हम जानते थे की हमें कुछ देर रूकना है और छोर बदलने हैं। इसके बाद तिषारा और मैंने बात की और तय किया की हम तेज गेंदबाजों के आने का इंतजार करेंगे तब उन पर आक्रमण करेंगे।'

बांग्लादेश रविवार को होने वाले फाइनल में भारत से भिड़ेगा।

और पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में एच एस प्रणॉय को मिली हार, हुआंग यूजियांग ने दी मात

Source : IANS

srilanka Nidahas Trophy Kusal Perera
      
Advertisment