दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज निक पोथास को बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरूवार को यह घोषणा की।
49 वर्षीय पोथास का बीसीबी के साथ दो साल का अनुबंध हुआ है और वह अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले यूके में टीम से जुड़ेंगे।
पोथास ने कहा, मैं बांग्लादेश पुरुष टीम के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बांग्लादेश टीम में प्रतिभा की गहराई और विविधता शानदार है। मेरा मानना है कि हमारे सामने कुछ रोमांचक वर्ष पड़े हैं।
एक दशक से अधिक समय के अपने कोचिंग करियर में पोथास वेस्ट इंडीज (2018-2019) और श्रीलंका (2017-2018) के प्रमुख कोच रहे।
बांग्लादेश से जुड़ने से पहले पोथास हेम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के विकेटकीपिंग कोच थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन वनडे खेले और प्रथम श्रेणी तथा लिस्ट ए में 16 हजार से ज्यादा रन बनाये।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS