/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/18/anushaka-yuji1-49.jpg)
अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम( Photo Credit : अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम)
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, वह सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ घंटे से यह वीडियो छाया हुआ है. लगातार लोग इसे देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. अब भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युवजेंद्र चहल ने इस वीडियो पर शानदार कमेंट किया है, वह भी अपने आप में निराला कमेंट है और लोग इसे भी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः IPL : उस 158 रनों की पारी ने मेरा जीवन बदल दिया, जानिए किस बल्लेबाज ने कही ये बड़ी बात
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया रुकी हुई है. कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है. भारत में तो लॉकडाउन तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल भी टाल दिया गया है. अभी तक यही तय नहीं है कि आईपीएल होगा भी या नहीं, अगर होगा भी तो कहां होगा. इस बीच सभी खिलाड़ी घरों में कैद हैं. हालांकि नए और पुराने क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो गया है. जो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 श्रीलंका में होने की संभावना पर ये है BCCI का रुख, जानिए यहां
इस वीडियो में अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से कह रही हैं, ऐ कोहली चौका मार न चौका, क्या कर रहा है. अनुष्का शर्मा की बात सुनकर कैमरा विराट कोहली की तरफ जाता है, तो विराट कोहली अजीब तरीके से देखकर चुप रह जाते हैं. विराट कोहली कुछ बोलने की जरूरत नहीं समझते. यह वीडियो अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. अनुष्का शर्मा ने इसके साथ ही लिखा है कि उन्हें लगता है कि विराट कोहली क्रिकेट को बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं. मैदान पर लाखों क्रिकेट फैंस का उन्हें प्यार मिलता है. अनुष्का शर्मा ने लिखा है कि कोहली को एक खास तरह के प्रशंसक को भी विशेष रूप से याद करना चाहिए. इसीलिए उन्होंने कोहली को ऐसा अनुभव कराया. अनुष्का शर्मा न विराट कोहली को फैंस की कमी नहीं खलने दी.
यह भी पढ़ें ः 'मैं जायरा वसीम नहीं हूं कि जमात की धमकियों से डर जाऊंगी', बबीता फोगाट कायम
अब आपको बताते हैं कि युजवेंद्र चहल ने इस पर क्या कमेंट किया है. युजवेंद्र चहल ने लिखा है कि अगली बार भाभी प्लीज कहना कि चहल से ओपनिंग कराना. हो सकता है कि आपकी बात सुन लें. आपको बता दें कि इससे पहले जब अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के हेयरकट करते हुए वीडियो डाला था, उस पर भी युवजेंद्र चहल ने कमेंट किया था और लिखा था कि आपको कैंच की जगह ट्रिमर का इस्तेमाल करना चाहिए था, विराट को गंजा कर देना चाहिए था. आपको बता दें कि अगर इस वक्त कोरोना वायरस का प्रकोप नहीं होता तो इस वक्त आईपीएल चल रहा होता. अभी तक विराट कोहली कई मैच खेल चुके होते, लेकिन कोरोना वायरस के कारण पहले तो आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टाला गया और अब तो उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. अभी देश में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन हैं, जब लॉकडाउन खुल जाएगा, उसके बाद ही आगे का प्रोग्राम तय किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau