जब अंपायर के फैसले से नाखुश खिलाड़ी ने मैदान पर ही कर दी पिटाई

न्यूजीलैंड (New Zealand) में एक क्लब मैच के दौरान अंपायर के साथ मार-पीट करने का मामला सामने आया है. रविवार को हुई इस घटना में अंपायर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की बात कही जा रही है.

न्यूजीलैंड (New Zealand) में एक क्लब मैच के दौरान अंपायर के साथ मार-पीट करने का मामला सामने आया है. रविवार को हुई इस घटना में अंपायर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की बात कही जा रही है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जब अंपायर के फैसले से नाखुश खिलाड़ी ने मैदान पर ही कर दी पिटाई

जब अंपायर के फैसले से नाखुश खिलाड़ी ने अंपायर को मैदान पर ही पीटा

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच किसी बात पर बहस या स्लेजिंग का खबरे आती रहती हैं पर अंपायर के साथ दुर्व्यव्हार की खबर चौंकाने वाला है. न्यूजीलैंड (New Zealand) में एक क्लब मैच के दौरान अंपायर के साथ मार-पीट करने का मामला सामने आया है. रविवार को हुई इस घटना में अंपायर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की बात कही जा रही है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के होरोवहेनुआ कपिती के क्लब पारापारौमु और वेरारोआ के बीच हुए इस मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले से नाखुश खिलाड़ी ने पहले विरोध जताया और जब बात नहीं बनी तो उनके साथ मारपीट की.

Advertisment

स्टफ डॉट एनजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच में पारापारौमु के खिलाड़ी को ही अंपायर बनाया गया था और उनके फैसले पर विरोध जताते हुए वेरारोआ के खिलाड़ी ने मारपीट शुरू कर दी.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'यदि यह सब किसी सड़क पर होता तो उसे शारीरिक तौर पर बड़ा नुकसान हो सकता था, तो यह मैदान पर होना सही कैसे हो सकता है.'

और पढ़ें: Pulwama Attack: पाकिस्तान पर भड़के हरभजन सिंह, कहा- World Cup में नहीं हो भारत-पाक मैच 

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, 'मैं जानता हूं किसने यह सब किया, वहां मौजूद सभी लोग जानते हैं. यह बेहद खराब है.'

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी ने अंपायर को एक नहीं , दो नहीं बल्कि 3 बार लात से मारा जिसके बाद टीम के बाकी साथियों ने खिलाड़ी को पीछे खींच लिया.

न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट के पब्लिक अफेयर्स मैनेजर रिचर्ड बुक ने कहा, 'हम इस मामले की विस्तृत जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट (NZC) क्रिकेट में किसी भी तरह के शारीरिक हिंसा को स्वीकार नहीं करता. मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.'

और पढ़ें: Pulwama Attack: शहीद जवानों के परिवार की मदद को आगे आए मोहम्मद शमी, पाकिस्तान के साथ खेलने पर भी बोले

पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की लेकिन अंपायर की ओर से फिलहाल किसी भी तरह का केस नहीं किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Off The Field club game new zealand umpire Paraparaumu Weraroa
      
Advertisment