NZ vs SL: लॉथम के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, बनाया यह खास रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (Tom Latham) (264) की नाबाद दोहरी शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (Tom Latham) (264) की नाबाद दोहरी शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
NZ vs SL: लॉथम के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, बनाया यह खास रिकॉर्ड

NZ vs SL: लॉथम के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, बनाया यह खास रिकॉर्ड

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट महज 20 रन पर गंवा दिए. बेसिन रिजर्व मैदान पर जारी इस मैच में श्रीलंका की टीम मेजबान टीम की ओर से पहली पारी में बनाए गए रनों के आधार पर 276 रन पीछे है. कुसल मेंडिस (5) और एंजेलो मैथ्यूज (2) नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (Tom Latham) (264) की नाबाद दोहरी शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस पारी में मेजबान टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (91), रॉस टेलर (50) और हैनरी निकोल्स (50) ने भी अहम योगदान दिया. 

Advertisment

टॉम लाथम (Tom Latham) ने अपनी इस पारी से विराट कोहली, जो रुट, केन विलियमसन सरीखे बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया. टॉम लाथम (Tom Latham) ने 264 रन की पारी खेलने के लिए 11 घंटे से अधिक की बल्लेबाज़ी की. इस दौरान उन्होंने 489 गेंद में 21 चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से छठा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया.

साल 2018 में यह किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले साल 2018 का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने बनाया था. रहीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 219 रन बनाए थे.

और पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ के मैदान पर फिर भिड़े विराट कोहली-टिम पेन, देखें वीडियो 

इस दौरान टॉम लाथम (Tom Latham) न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने पूरे पारी बल्लेबाजी की और अंत में नाबाद रहकर वापस पवेलियन गए. क्रिकेट में इसे 'Carrying the Bat' कहते हैं जिसके अनुसार एक ओपनिंग बल्लेबाज पारी के अंत तक बिना आउट हुए वापस जाता है. टॉम लाथम (Tom Latham) से पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर के नाम था. टर्नर ने 1969 में इंग्लैंड के खिलाफ 43 रन की नाबाद पारी खेलकर पहली बार यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं दिलरुवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा को दो-दो सफलताएं मिलीं. सुरंगा लकमल ने एक विकेट हासिल किया.

अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज जीत रावल (43) और लाथम ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 59 रन जोड़े. यहां लाहिरु ने निरोशन डिकवेला के हाथों रावल को आउट कर मेजबान टीम का पहला विकेट गिराया.

और पढ़ें: IND vs AUS: मोहम्मद शमी का 'छक्का' ऑस्ट्रेलिया पर पड़ा भारी, बड़ी बढ़त से रोका

टॉम लाथम (Tom Latham) ने इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (91) के साथ मिलकर 162 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 221 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका को अहम विकेट दिलाया. उन्होंने विलियमसन का विकेट गिराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया.

इसके बाद टॉम लाथम (Tom Latham) ने टेलर के साथ 90 रन जोड़कर टीम को 311 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया.

Source : News Nation Bureau

sri lanka cricket team tom latham New Zealand Cricket Team carrying the bat new zealand vs sri lanka 1st test
Advertisment