logo-image

IND vs NZ: भारत पर जीत के लिए टॉप ऑर्डर को लेनी होगी जिम्मदारी- कोच गैरी स्टीड

मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा, ‘हमारे प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन अब भी यह उम्मीदों के अनुरूप नहीं है.’

Updated on: 27 Jan 2019, 12:19 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शनिवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत के हाथों मिली हार के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने शनिवार को कहा कि उनके बल्लेबाजों के लिए भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों में चुनौती शीर्षक्रम पर बड़ी साझेदारियां बनाने की है. भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में 90 रनों से मात दी, जिसके साथ विराट कोहली एंड कंपनी ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा, ‘हमारे प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन अब भी यह उम्मीदों के अनुरूप नहीं है.’

और पढ़ें: WI vs ENG: रोस्टन चेज ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर, दर्ज की 91 साल की तीसरी सबसे बड़ी जीत 

गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा, ‘टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगा कि 350 से अधिक रन हो जाएंगे. मुझे खुशी है कि आखिर में गेंदबाजी बेहतर रही. आखिर में ब्रैसवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन किसी भी मायने में यह मुकम्मल प्रदर्शन नहीं था.’

कीवी कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा, ‘हमने शीर्षक्रम में अच्छी साझेदारियां नहीं की जो श्री लंका के खिलाफ हमारी ताकत थी. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमारे लिए अगले 3 मैचों में बड़ी चुनौती अच्छी साझेदारियां निभाने की होगी.’

और पढ़ें: IND v NZ: जीत के बाद बोले केदार जाधव, टीम में ऑलराउंडर के लिए मुकाबला अच्छी बात 

शनिवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (87), शिखर धवन (66), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 48), अंबाती रायडू (47) और कप्तान विराट कोहली (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछा करने उतरी कीवी टीम महज 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई और इस लक्ष्य को हासिल कर पाने में नाकाम रही.