भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज चौथे दिन का मैच शुरू होगा. यह मैच टीम इंडिया की पकड़ से दूर है. हालांकि अभी भी टीम इंडिया मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 144 रन पर ही अपने चार बड़े विकेट खो दिए थे. भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे, इस तरह से न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 183 रन की लीड ले ली है. अभी भी न्यूजीलैंड की बढ़त 39 रन की बनी हूई है. सबसे पहले टीम इंडिया को इस लीड को पाटना होगा, उसके बाद मैच ड्रॉ कराने के लिए लीड भी लेनी होगी, ताकि मैच पांचवे दिन जाए और उसके बाद टीम इंडिया मैच को ड्रॉ करा सके. भारत के लिए राहत की बात यह रही कि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम को पांचवां विकेट नहीं लेने दिया. रहाणे 25 तो विहारी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने मिलकर 31 रन जोड़ लिए हैं.
इससे पहले भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने काफी देर तक संघर्ष किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिली. मयंक अग्रवाल ने 58 रनों की पारी खेली. ट्रेंट बाउल्ट ने पृथ्वी शॉ (14), चेतेश्वर पुजारा (11) और कप्तान विराट कोहली (19) के विकेट ले भारत को परेशानी में डाल दिया. इस बीच मयंक ने एक छोर संभाले रखा.
दिन के दूसरे सत्र में दूसरी पारी खेलने उतरी भारत को पहला झटका 27 के कुल स्कोर पर शॉ के रूप में लगा. पुजारा 78 के कुल स्कोर पर टीम के दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उनके आउट होते ही दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई. तीसरे सत्र में आने के कुछ देर बाद मयंक भी साउदी की गेंद पर आउट हो गए. मयंक ने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. मयंक का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा. फिर बाउल्ट ने कोहली को 113 रनों पर पवेलियन भेज भारत को चौथी सफलता दिलाई. अब भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी बचे हुए हैं, वहीं ऋषभ पंत को भी आना शेष है.
Source : Pankaj Mishra