भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल अब शुरू होने जा रहा है. अब तक न्यूजीलैंड इस मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए हुए है. हालांकि दूसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के कुछ विकेट गिराकर मैच में वापसी करने की कोशिश की है.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेहमान भारत पर 51 रनों की बढ़त ले ली है. दिन के आखिरी सत्र का खेल खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका और समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. कीवी गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया. मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 216 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियम्सन ने 89 रन बनाए. रॉस टेलर ने 44 रनों का योगदान दिया. विलियम्सन ने अपनी पारी में 153 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे. छह रन से अर्धशतक से चूकने वाले टेलर ने छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. स्टम्प्स होने तक बीजे वाटलिंग 14 और कोलीन डी ग्रैंडहोम चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
Source : News Nation Bureau