भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा. पहले दिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्द खत्म कर दिया गया था. तब तक भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे. दिन का खेल खत्म होने तक एक छोर पर अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे, तो दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मोर्चा संभाले हुए थे.
पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा. दिन के शुरुआती दो सत्रों में कीवी गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया तो दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और इसी कारण भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों का साथ किया. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के जिम्मे भारतीय टीम का भार आ गया, क्योंकि गेंदबाजों के मुफीद परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के ऊपरी और मध्य क्रम को सस्ते में समेट दिया.
चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी. रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं. उनके साथ ऋषभ पंत 10 रन बनाकर टिके हैं. पहले दिन सिर्फ 55 ओवर की फेंके जा सके और इनमें कीवी टीम के लिए पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज काइस जेमिसन तीन अहम विकेट लेकर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे. रहाणे के अलावा कोई और बल्लेबाज चल सका तो वो थे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल. मयंक ने 84 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. दिन के पहले सत्र में टिके रहने वाले मयंक दूसरे सत्र में आउट हुए. ट्रेंट बाउल्ट की गेंद को पुल करने के प्रयास में वे जेमिसन के हाथों लपके गए.
Source : News Nation Bureau