भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया इस वक्त सबसे ऊपर चल रही है. उसने अभी तक सात टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने सातों में जीत हासिल की है. अब भारत को किवी टीम से उसी के घर में भिड़ना है. इससे पहले T20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया किया था, वहीं तीन वन डे मैचों की सीरीज को भारत ने 0-3 से गंवा दिया था. यानी तीन सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड 1-1 की बराबरी पर है. आज का पहला मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा.
भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरूआत T20 सीरीज से हुई थी जहां टीम इंडिया ने एकछत्र राज किया था और किवी टीम को उसी के घर में बुरी तरह से रौंद दिया था. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया कर बताया था कि 20-20 क्रिकेट में टीम इंडिया का कोई मुकाबला नहीं. T20 सीरीज के बाद बारी थी वनडे सीरीज की जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए बेकरार थी, लेकिन टी-20 में मेजबानों का सूपड़ा साफ करने वाली कोहली एंड कंपनी 50 ओवर के मैच में ऐसे धराशायी हुई कि वो सीरीज में एक मैच भी नहीं जीत पाई और उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जो उसकी पिछली 31 सालों में सबसे करारी हार थी लेकिन अब मुकाबला है क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट का जहां दोनों ही टीम अपनी बादशाहत दिखाना चाहेगी.
Source : News Nation Bureau