/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/wellington-34.jpg)
image: blackcaps
बेसिन रिजर्व मैदान पर मेजबान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल भी बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया. बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका था और लगातार बारिश के कारण अंपयारों ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया था. स्थानीय समयानुसार सुबह 30 मिनट पहले खेल शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते खेल शुरू नहीं हो सका. बारिश के कारण खिलाड़ियों, अंपायर और मैच अधिकारियों को लगभग साढ़े चार बजे तक इंतजार करना पड़ा.
What’s the sky up to!? Craig McMillan and Tom Latham watch on as more rain sweeps across the @BasinReserve
The hessian is back on the pitch 😐 #NZvBANpic.twitter.com/iuWpn0rmIT— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 9, 2019
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के ARMY कैप पहनने पर बौखलाया पाक, सूचना मंत्री के बाद विदेश मंत्री ने दिया ऐसा बयान
Action in the middle as spits of rain return. The umpires are going to have a look as planned #NZvBANpic.twitter.com/ku1xPKpRm7
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 9, 2019
इस दौरान कई बार बारिश रुकी, लेकिन आउटफील्ड इतनी ज्यादा गीली थी कि उसे खेलने लायक बनाने के लिए तीन-चार घंटे लग जाते. छह घंटे और 45 मिनट के लंबे इंतजार बाद दूसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के इस दूसरे मैच में बांग्लादेश की नजरें सीरीज में बराबरी करने पर हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज हथियाने की है. हेमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पारी और 52 रनों से हरा दिया, और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
Source : IANS