Advertisment

NZ vs BAN: बांग्लादेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ाई, तीन दिन के खेल में ही पारी से जीत सकती है न्यूजीलैंड

रॉस टेलर ने 200 रन और हेनरी निकोलस ने 107 रनों का योगदान दिया था. कप्तान केन विलयिम्सन ने 74 रनों की पारी खेली. टेलर का यह टेस्ट मैच में तीसरा दोहरा शतक है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
NZ vs BAN: बांग्लादेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ाई, तीन दिन के खेल में ही पारी से जीत सकती है न्यूजीलैंड

image: icc

Advertisment

बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई. बांग्लादेश ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 80 रनों के साथ किया. स्टम्प्स तक मोहम्मद मिथुन 25 और सौम्य सरकार 12 रन बनाकर खेल रहे थे. बांग्लादेश ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे. किवी टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 432 रनों पर घोषित की. बांग्लादेश अभी भी मेजबानों से 141 रन पीछे है. न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 38 रनों के साथ की.

ये भी पढ़ें- Video: धोनी ने इस अपराध को बताया हत्या से भी ज्यादा बड़ा गुनाह, 20 मार्च को रिलीज होगी Chennai SuperKings की डॉक्यूमेंट्री

उसके लिए अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 200 रन और हेनरी निकोलस ने 107 रनों का योगदान दिया था. कप्तान केन विलयिम्सन ने 74 रनों की पारी खेली. टेलर का यह टेस्ट मैच में तीसरा दोहरा शतक है. इसके लिए 212 गेंदों का सामना किया और 19 चौकों के अलावा चार छक्के मारे. दोहरा शतक पूरा करने के बाद हालांकि वह अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और आउट हो गए. निकोलस ने 129 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए. विलियम्सन ने 105 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा एक छक्का मारा.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मैदान पर हुई थी ये अनहोनी

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और चार के कुल स्कोर पर उसने तमिम इकबाल (4) का विकेट खो दिया. 20 के कुल स्कोर पर मोमिनुल हक (10) को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेज दिया. 55 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट शादमान इस्लाम (29) के रूप में खोया. इसके बाद मोहम्मद मिथुन और सरकार ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Source : IANS

Ross Tayor Kane Williamson Wellington Test Trent Boult new zealand vs bangladesh Tamim Iqbal
Advertisment
Advertisment
Advertisment