न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि कप्तान केन विलियम्सन की चोट असामान्य प्रकृति की है और साथ ही उम्मीद जताई कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. द न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, विलियम्सन दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे थे. न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी और 12 रन से जीता. स्टीड ने कहा, "यह चोट असामान्य (रेअर) है. मुझे लगता है कि उन्होंने दुनिया में इससे पहले ऐसी चोट पांच बार ही देखी होगी. मुझे पता है कि फिजियो स्टाफ कह रहे थे कि 'हम इसे केस स्टडी बनाएंगे' क्योंकि ऐसी चोट कम ही देखने को मिलती हैं." उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे."
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 5th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल दिल्ली में होगा आर-पार का मैच, भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
कोच ने बताया कि विलियम्सन पहले भी इस तरह की चोटों से गुजर चुके हैं और वह फिर पूरी तरह से फिट होकर लौटे हैं. स्टीड ने कहा, "पहले भी इस तरह की चोट से उबर चुके हैं. मुझे लगता है कि वह इससे भी बाहर आने का रास्ता निकाल रहे हैं. इस तरह की चोटों को लेकर हम अनिश्चित हैं लेकिन उम्मीद है कि वह इससे बाहर निकल जाएंगे." स्टीड ने साथ ही यह भी कहा कि विलियम्सन अगर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वह तीसरे टेस्ट मैच में लौटेंगे. कोच ने कहा, " अगर वह फिट हैं तो कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि टेस्ट टीम में उनकी जगह कोई और ले. लेकिन मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि अगर यहां पर कोई खतरे वाली बात है तो फिर मैच से उन्हें बाहर ही रहने की संभावना है."
ये भी पढ़ें- IPL 12: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने फैंस को भेजा स्पेशल Message, पहले मैच की टिकट में मिलेगा बंपर Discount
30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्टीड ने यह भी संकेत दिए कि अगर विलियम्सन पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने से रोक सकता है. किवी कोच ने कहा, "हमने जैसे उम्मीद लगाई है, अगर चीजें उसी तरह से आगे बढ़ती हैं तो फिर आईपीएल में उनके लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन वह भी जानते हैं कि अगर वह शत प्रतिशत फिट नहीं रहते हैं तो हम उन्हें कुछ दिन और रोक सकते हैं. हम सुनिश्चित होना चाहेंगे कि वह आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट रहे."
Source : IANS