Advertisment

NZ vs BAN: इंद्रदेव के इरादों पर भारी पड़ा न्यूजीलैंड का जज्बा, तीन दिन के अंदर बांग्लादेश को पारी से हराया

बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में पहली पारी 211 रन पर सिमट गई और फिर टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा. बांग्लादेश ने फॉलोऑन खेलते हुए अपने कल के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 80 रनों से आगे खेलना शुरू किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
NZ vs BAN: इंद्रदेव के इरादों पर भारी पड़ा न्यूजीलैंड का जज्बा, तीन दिन के अंदर बांग्लादेश को पारी से हराया

image: blackcaps

Advertisment

नील वेग्नर (45/5) और ट्रेंट बाउल्ट (52/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को बांग्लादेश को पारी और 12 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बारिश के कारण पहले दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. इसके बाद जब तीसरे दिन टॉस हुआ तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 432 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी.

ये भी पढ़ें- SA vs AUS: शराब पीने के बाद हर्षल गिब्स ने मैदान में मचाया था कोहराम, 7 छक्के और 21 चौके ठोक बनाए थे 175 रन

बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में पहली पारी 211 रन पर सिमट गई और फिर टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा. बांग्लादेश ने फॉलोऑन खेलते हुए अपने कल के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 80 रनों से आगे खेलना शुरू किया. मोहम्मद मिथुन ने 25 और सौम्य सरकार ने अपनी पारी को 12 रन से आगे बढ़ाया. फॉलोऑन खेलने के बाद भी मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 209 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें- IPL 12: बीते 5 मैचों में गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए हैं टीम इंडिया के शेर, क्या आईपीएल में कहर बनकर टूट पाएंगे

बांग्लादेश के लिए उसकी दूसरी पारी में कप्तान महमुदूल्लाह ने सर्वाधिक 67 रन बनाए. उनके अलावा मिथुन ने 47, शादमान इस्लाम ने 29, सरकार ने 28, मुस्ताफिजुररहमान ने 16 और मोमीनुल हक ने 10 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए. न्यूजीलैंड की ओर से वेग्नर और बोल्ट के अलावा मैट हेनरी को एक विकेट मिला.

Source : IANS

saumya sarkar Kane Williamson Wellington Test Ross taylor mohammad mithun new zealand vs bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment