PAK vs NZ: पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) ने कराची में 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अबु धाबी में चल रहा टेस्ट उनका 55वां मैच है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PAK vs NZ: पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz)

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) ने मंगलवार को दुबई में कहा कि वह न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. 38 वर्षीय बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में शतक जमाया था लेकिन इसके बाद वह 7 पारियों में केवल 66 रन ही बना पाए हैं.

Advertisment

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) ने कराची में 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अबु धाबी में चल रहा टेस्ट उनका 55वां मैच है. उन्होंने अब तक 3644 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है. मैं संन्यास की घोषणा कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैंने अपने करियर में कड़ी मेहनत की.’

और पढ़ें: इन 3 बेहतरीन पारियों के बावजूद गौतम गंभीर को नहीं मिल पाया उचित सम्मान, जानें क्यों

उन्होंने कहा है कि अब वह अपना पूरा ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं.

पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) ने चयनकर्ताओं को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

Watch Video: स्टेडियम: एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका, चोटिल हुए पृथ्वी शॉ 

Source : News Nation Bureau

Cricket pakistan Mohammad Hafeez
      
Advertisment