IPL खेलकर लौटे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, कोच ने जताई खुशी

न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 27 नवंबर से होगी. जो खिलाड़ी यूएई से लौटे हैं, वे हालांकि अपना क्वारंटीन 26 नवम्बर को पूरा कर रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
trent boult ians1

ट्रेंट बोल्ट( Photo Credit : IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेकर क्वारंटीन में जाने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ियों ने मंगलवार को लिंकन में पहली बार अभ्यास किया. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इन खिलाड़ियों के नेट्स पर वापसी पर खुशी जाहिर की. केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर और टिम शीफर्ट बीते शुक्रवार को यूएई से कैरेबियाई खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंचे थे और तुरंत क्वारंटीन में चले गए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- LPL में खेलेगा टीम इंडिया का ये चैंपियन गेंदबाज, कैंडी टस्कर्स के साथ किया करार

न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 27 नवंबर से होगी. जो खिलाड़ी यूएई से लौटे हैं, वे हालांकि अपना क्वारंटीन 26 नवम्बर को पूरा कर रहे हैं. बोल्ट और विलियमसन को टी20 से आराम दिया गया है जबकि नीशम, शीफर्ट और फर्ग्यूसन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. कीवी टीम को टी20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

Source : IANS

latest cricket news Kane Williamson Trent Boult Cricket News Today New Zealand Cricket New Zealand Cricket Team Cricket News NZ vs WI ipl ipl-2020 indian premier league New Zealand vs West Indies
      
Advertisment