महेंद्र सिंह धोनी की बाइक और कार के शौक से सभी वाकिफ हैं। अक्सर उनकी बाइक राइड की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आती रहती हैं। लेकिन मंगलवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो अब वायरल हो गया है।
दरअसल धोनी के शहर रांची में वन-डे सीरीज़ का चौथा मैच हो रहा है। ऐसे में इंडिया और न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम रांची में है। जब कीवी टीम के प्लेयर्स एयरपोर्ट से निकलकर बस में बैठे, तभी कैप्टन कूल अपनी हमर लेकर वहां पहुंच गए। महेंद्र सिंह धोनी को शानदार हमर खुद चलाते देख न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटरों का ध्यान उनकी तरफ गया और फिर उनकी हैरानी और खुशी के भाव एक साथ कैमरे में कैद हो गए।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फोटो में टॉम लाथम मुस्कुरा रहे हैं। उनकी सीट के पीछे बैठे रॉस टेलर शायद हमर या फिर धोनी को देखकर आश्चर्यचकित हो गए।
भारतीय टीम ने घरेलू मैदानो में मेहमान न्यूज़ीलैंड टीम को 3-0 से रौंदा था। एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मौजूदा सीरीज़ में भी टीम इंडिया 2-1 से आगे है। पांच वन-डे मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है।
Source : News Nation Bureau